बुलंदशहर, मई 19 -- कोरोना के चलते सहारनपुर से चलकर प्रयागराज की ओर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन बुलंदशहर और खुर्जा से बंद कर दिया गया था। जिस कारण बुलंदशहर के यात्रियों को लखनऊ या प्रयागराज जाने के लिए खुर्जा जंक्शन या फिर हापुड़ जाना पड़ता था। इससे यात्रियों को काफी असुविधा होती थी। अब डीआरयूसीसीए के सदस्य की पहल पर रेलवे के अधिकारियों ने नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन बुलंदशहर और खुर्जा जंक्शन से करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चलने से बुलंदशहर के सैकड़ों यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। डीआरयूसीसीए के सदस्य राजपाल सिंह लोधी ने बताया कि सोमवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्यों की बैठक हुई थी, जिसमें उनके द्वारा रेलवे के अधिकारियों के समक्ष विभिन्न प्रस्तावों को रखा गया था। इसमें मुख्य...