बुलंदशहर, मई 2 -- अभी तक रोडवेज बसों में पुरुष यात्रियों को ही आपने टिकट काटते हुए देखा होगा। लेकिन, अब जल्द ही बुलंदशहर डिपो से निकलने वाली बसों में महिला परिचालकों से यात्री टिकट कटवा सकेंगे। पिछले दिनों शासन के निर्देश पर परिवहन निगम में महिला परिचालकों की भर्ती की गई थी। दो दिन के भीतर बुलंदशहर डिपो को करीब पांच महिला परिचालक मिलने की उम्मीद है। जैसे ही महिला परिचालक ज्वाइन कर लेंगी, उन्हें लोकल मार्ग पर संचालित होने वाली बसों की जिम्मेदारी दी जाएगी। बुलंदशहर डिपो में कुल 96 बसें हैं। जो दिल्ली, नोएडा, देहरादून, हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर, अजमेर, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, आगरा जैसे मार्ग पर संचालित होती हैं। अभी तक इन सभी मार्गों पर संचालित होने वाली रोडवेज बसों में पुरुष परिचालकों की मदद से यात्री टिकट कटवाते थे। पिछले दिनों शासन ने रोडवे...