अररिया, नवम्बर 29 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में अब हर बुधवार को अनुमंडल स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि जनता दरबार हर बुधवार दोपहर तीन बजे आयोजित की जाएगी। इसमें फारबिसगंज, नरपतगंज और भरगामा प्रखंड के लोगों की सभी तरह की शिकायतें सुनी जाएगी। चाहे वह आपूर्ति से जुड़ी समस्या हो, अंचल या ब्लॉक स्तर पर लंबित मामला हो, या किसी विभाग द्वारा समाधान न किए जाने की शिकायत, प्रशासन मौके पर ही निपटारा करने का प्रयास करेगा। एसडीओ ने कहा कि यह जनता दरबार न्यायिक प्रक्रिया को गति देने, सरकारी योजनाओं को लाभार्थि...