बहराइच, फरवरी 17 -- मिहींपुरवा। कोटे की दुकानों पर बुजुर्ग कार्डधारकों को राशन लेने में आ रही समस्या को दूर कर दिया गया है। कार्डधारक अब अंगूठा लगाने के बजाय ई-पाश मशीन में आइरिस स्कैनर में आंख दिखाकर राशन ले सकते हैं। वृद्धजनों के अंगूठे का निशान मिट जाने से राशन लेने में दिक्कत आ रही थी। शासन स्तर से नई व्यवस्था लागू करके यह समस्या दूर कर दी गई है। पूर्ति निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि मिहींपुरवा ब्लॉक में 105 दुकान संचालित हैं। इन दुकानों में 65836 कार्डधारक हैं। इनमें 12432 अंत्योदय व 53404 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...