जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- हर वरिष्ठ नागरिक के समग्र स्वास्थ्य के लिए आनंद, मनोरंजन और मानसिक उत्तेजना जरूरी है। ये बातें बुजुर्गो के हित में कार्य कर रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति के महासचिव मनोज मिश्रा ने मानगो के संकोसाई में रविवार को संस्था की बैठक में कहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के बुजुर्गो के लिए मजेदार, फनी, ज्ञानवर्धक और याददाश्त को बढ़ाने वाले खेलों का आयोजन होगा, जिसमे शामिल होने के लिए बुजुर्गो को मात्र 10 रुपये शुल्क लगेगा। शामिल होने वाले बुजुर्ग अपना नाम और मोबाइल नंबर भेज सकते हैं। अक्टूबर के अंत में गेम्स का आयोजन होगा। जीतने वाले प्रतिभागियो को ईनाम भी दिया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष आरबी सहाय एवं रवि शंकर ने बताया कि यह कार्यक्रम बुजुर्गो के लिए खेल क्यों नहीं शीर्षक से आयोजित किया जायेगा। बैठक में विजय शर्मा ने बताया क...