हाजीपुर, सितम्बर 29 -- यूपी से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' विवाद अब बिहार तक पहुंच गया है। वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जदूआ में 'I Love Muhammad' लिखा पोस्टर घर में लगा रहे एक युवक की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद इलाके में तनाव है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर एसडीपीओ सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं, इलाके में पुलिस फोर्स मार्च भी कर रही है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर में कई घरों पर सोमवार को 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लगाए गए। इसके बाद भीड़ ने पोस्टर लगाने के आरोप में एक युवक की पकड़कर पिटाई कर दी। जिसके बाद कुछ हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए। और उससे पूछताछ करने लगे कि ये पोस्टर किसके कहने पर लगाए जा रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ ...