छपरा, जून 17 -- छपरा, एक संवाददाता। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार ने 20 वर्षो में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा समेत अन्य क्षेत्रों में न्याय के साथ विकास का कार्य किया है। आने वाले दिनों में सरकार बनी तो बिहार में उद्योग धंधे भी लगाये जायेंगे। वे शहर के राठौर टोला स्थित राज दरबार में मंगलवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट के अतिरिक्त बिहार को 60 हजार करोड़ रुपये दिये हंै जो विरोधी को रास नहीं आ रहा है। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश अब जापान से भी आगे निकल गया है। भारत विश्व की चौथी अर्थ व्यवस्था की पंक्ति में खड़ा है। बिहार में एक से एक उद्योग लगने लगा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद...