हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 30 -- बिहार में अब स्थानीय राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षक नपेंगे। साथ ही हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब होने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। डीईओ से कहा गया कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करें। डीईओ को भेजे गए पत्र में कहा गया कि शिक्षा विभाग ने 28 अप्रैल को गोपनीय सूचना के आधार पर कुछ विद्यालयों का निरीक्षण कराया। शिकायत थी कि कुछ शिक्षक जो विद्यालय के निकट रहते हैं, वे स्कूल में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़ कर चले जाते हैं। यह भी पढ़ें- बिहार में बंद पड़े इन दो चीनी मिलों को खोलने का प्लान, SBI कैप्स करेगी समीक्षा यह भी पढ़ें- बिहार में अभी भीषण गर्मी से राहत, आज 20 ...