एक संवाददाता, अगस्त 21 -- अब बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा आवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मामला उजागर हुआ है। बेगूसराय जिले में चेरिया बरियारपुर अंचल के कार्यपालक सहायक ने पबड़ा निवासी शिवराज कुमार पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर ऑनलाइन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दरअसल, आवेदक द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन में गलत तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर खुद का नाम पता देकर आवास प्रमाण पत्र का निर्गत करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। इस मामले में सुसंगत धाराओं में मंझौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस प्राथमिकी में कार्यपालक सहायक पल्लवी कुमारी ने बताया है कि आवेदक शिवराज कुमार, पिता-शुभाष कुमार, ग्राम-पबड़ा, वार्ड नंबर- 01, थ...