बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- अब बिहार को युवा नेतृत्व की जरूरत : तेजस्वी कहा-उम्र भले कच्ची पर जुबान पक्की है 20 साल में जो नहीं हुआ, 20 महीने में करके दिखाएंगे बिंद और घाटकुसुंभा की चुनावी जनसभाओं में गरजे तेजस्वी फोटो : 02 मनोज 01 : शेखपुरा के घाटकुसुंभा में रविवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य। शेखपुरा/बिंद, निज संवाददाता। हमारी उम्र भले ही कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। 20 साल में जो नहीं हुआ, वो काम हम 20 महीने में करके दिखाएंगे। अब बिहार को नए और युवा नेतृत्व की जरूरत है। यहां भ्रष्टाचार, पलायन और बेरोजगारी चरम पर है। अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद व शेखपुरा के घाटकुसुंभा में रविवार को चुनावी सभाओं में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है और इस बार बिहार में नई सुबह का...