पश्चिम चंपारण, मई 25 -- बिहार में छपरा जिले के बाद अब पश्चिम चंपारण में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। पश्चिम चंपारण के धनहा में नाबालिग से हैवानियत की गई है। गैंगरेप के बाद अब नाजुक हालत में लड़की को मधुबनी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची चुकी है। वारदता की जांच-पड़ताल शुरू है। इधर पुलिस ने इस मामले में ऐक्शन लेते हुए गैंगरेप के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को अपराधियों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।छपरा में गैंगरेप इधर छपरा जिले के एक गांव में चौथी कक्षा की छात्रा से गैंगरेप और हत्या करने की घटना शनिवार को घटित हुई। इस शर्मनाक घटना को...