बिहारशरीफ, मई 27 -- अब बिहारशरीफ में तैयार मसालें बढ़ाएंगे जायका का स्वाद रामचन्द्रपुर में मसाला उद्योग स्थापित, 300 से अधिक लोगों को मिला रोजगार बिहार में पहली अत्याधुनिक मशीनें लगीं, रोज 5 टन मसाला होगा तैयार फोटो मशाला : शहर के रामचन्द्रपुर के औद्योगिक परिसर में स्थापित मसाला उद्योग में काम करते लोग। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा के उद्यमी अब मसाला उद्योग में भी अपनी अलग पहचान बनाने को आतूर हैं। इसकी शुरुआत भी कर दी गयी है। शहर के रामचन्द्रपुर में बियाडा की जमीन पर पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस मसाला उद्योग की स्थापना की गयी है। खास यह कि इसमें मसाला तैयार करने की लगायी गयीं मशीनें अत्याधुनिक और बिहार की पहली है। अच्छी बात यह भी कि मसाला उद्योग में अभी 300 लोग काम करने लगे हैं। आने...