बांका, जुलाई 13 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में अब बिस्कोमान भी सहकारी समितियों के तर्ज पर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद करेगी। इसके लिए बिस्कोमान किसानों से एमएसपी पर धान, गेहूं, दलहन व तिलहन की अधिप्राप्ति करने का कार्य करेगी। इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार से बात की जायेगी। पैक्स और व्यापार मंडलों के साथ बिस्कोमान केंद्रों पर भी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद करने की सहमति ली जाएगी। इसको लेकर बिस्कोमान के गोदामों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां सहकारिता को मजबूत करने के कार्य जारी रहेंगे। इसके साथ ही नए काम को जोडकर पूंजी बढाने पर भी विचार करते हुए उसे धरातल पर उतारा जाएगा। जिले में इस साल रिकार्ड 4.5 लाख एमटी धान का उत्पादन हुआ था। जिसको देखते हुए सरकार की ओर से यहां के किसानों से न्यूनतम समर्थन...