बरेली, अगस्त 4 -- शहर की पुरानी और जाम पड़ी सीवर लाइनों की सफाई अब बिना सड़कें खोदे ही की जाएगी। नगर निगम ने इसके लिए ट्रेंचलेस तकनीक को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह आधुनिक व्यवस्था शहर के तीन इलाकों में शुरू की जाएगी। अगर प्रयोग सफल रहा तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि ट्रेंचलेस तकनीक से सीवर सफाई के दौरान सड़कें नहीं खुदेंगी, जिससे यातायात बाधित नहीं होगा और लोगों को बार-बार होने वाली रोड खुदाई से राहत मिलेगी। इस तकनीक में हाई प्रेशर जेटिंग मशीन और रिमोट-कंट्रोल्ड कैमरा सिस्टम का प्रयोग किया जाता है, जिससे सीवर की अंदरूनी स्थिति का आकलन कर सफाई की जाती है। इसके लिए टेंडर किया जा रहा है। इसी माह तकनीकी से सीवर सफाई शुरू हो जाएगी। जनता को रोड खुदाई से मिलेगी निजात...