नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- टेक कंपनी HMD ने ऐलान किया कि उसने Free Stream Technologies और कई दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर भारत में Direct-to-Mobile (D2M) तकनीक वाले फोन लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की है। डायरेक्ट-टू-मोबाइल तकनीक के जरिये जल्द यूजर्स मोबाइल फोन पर बिना वाई-फाई या मोबाइल डेटा के OTT, लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज जैसी सर्विसेस का यूज कर पाएंगे। इसका आधिकारिक ऐलान World Audio Visual and Entertainment Summit (WAVES) 2025 के दौरान होगा, जो 1 मई से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगा। जल्द लॉन्च होंगे HMD के D2M टेक्नोलॉजी वाले फोन HMD ने बताया है कि आने वाले D2M टेक्नोलॉजी वाले फोन भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। HMD का कहना है कि ये फोन लो-कॉस्ट डिजाइन के साथ आएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा ...