उरई, अप्रैल 21 -- कालपी। नगर में अब बिना भुगतान बैनर-पोस्टर नहीं लगा सकेंगे। रविवार को पालिका परिषद की टीम ने अभियान चला उन्हें हटा दिया। नगर सीमा में बैनर-पोस्टर के माध्यम से शुभकामना संदेश और प्रचार प्रसार करने के लिए पालिका परिषद टैक्स वसूलती है। जिसके लिए प्रतिवर्ष किसी फर्म को ठेका दिया जाता है। जिसके तहत इस वर्ष यह ठेका काफी मंहगा उठा है। ठेका लेने वाली फर्म ने पालिका प्रशासन से शिकायत की थी कि बड़ी संख्या में ऐसे बैनर-पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगे है, जिन्होनें निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया है और शायद इसी के चलते रविवार को पालिका टीम ने अवैध होर्डिंग्स व बैनर पोस्टर हटाने का अभियान शुरू किया, पालिका टीम ने बगैर भुगतान लगे बैनर पोस्टरों को मुन्ना फुल पावर चौराहे, दुर्गा मंदिर और अमलतास तिराहा सहित अन्य स्थानों पर लगी होर्डिंग को हटा...