नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Google ने Pixel 7a यूजर्स यूनिट्स के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम की घोषणा की है। दरअसल कई Pixel 7a यूजर्स ने Reddit और अन्य ऑनलाइन फ़ोरम पर बैटरी में फूलने (Swelling) की शिकायत की है। Google ने आखिरकार इस समस्या का समाधान किया है और Pixel 7a की बैटरी की समस्या को ठीक करने के लिए नया प्रोग्राम शुरू किया है। गूगल प्रभावित Pixel 7a यूनिट को एक मुफ़्त में बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर कर रहा है। लेकिन इसके लिए हैं ये शर्तें: बैटरी फूलने के लक्षण Google ने माना है कि कुछ Pixel 7a फ़ोन में अप्रत्याशित रूप से बैटरी फूलने की समस्या हो सकती है। कंपनी ने कुछ लक्षणों की लिस्ट दी है, जिनको आप चेक कर आप देख सकते हैं कि आपका Pixel 7a इस समस्या से प्रभावित है या नहीं। इसमें शामिल हैं: यह भी पढ़ें- Moto चुपके से लाया दो धांसू फोन, धूप-धूल-पान...