फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता अब बिना कनेक्शन के आढ़ती दुकानों में लाइट नहीं जला सकेंगे। सातनपुर और अर्राहपहाड़पुर मंडी की दुकानों की लाइट को कटवा दिया गया है। सभी दुकानदार आढ़तियों से कहा गया है कि अगर दुकानों में लाइट जलाना है तो कनेक्शन कराना होगा। मंडी परिसर में ही मंडी समिति अब लाइट उपलब्ध कराएगी। जिले ही नहीं कई राज्यों में सबसे बड़ी सातनपुर मंडी में 259 दुकानें हैं। इसमें आलू खंड की 130, गल्ला खंड में 72, सब्जी खंड में 35 और फल खंड में 22 दुकानें हैं। इसके अलावा अर्राहपहाड़पुर सब्जी मंडी में 25 दुकानें पक्की हैं। अर्राहपहाड़पुर में आढ़ती टट्टर बनाकर भी कारोबार कर रहे हैं। सातनपुर से लेकर अर्राहपहाड़पुर मंडी में दुकानों की लाइटें मंडी के अधिकरियों के निर्देश पर कटवा दी गई हैं। लाइट कटने से मंडी दुकानदारों में...