संभल, जून 1 -- अब शिक्षा की बाधा नहीं बनेगी आत्मनिर्भरता की राह में। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत दसवीं पास युवा भी अपना खुद का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त शैलेंद्र सिंह ने युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना के तहत आवेदन करें और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवा खुद का व्यवसाय शुरू करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें। योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को बैंक से ऋण दिलवाने में मदद की जाएगी और अनुदान भी मिलेगा। क्या है योजना की खास बातें: . न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अब केवल हाईस्कूल (10वीं पास) .अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक। .परियोजना लागत के अनुसार अनुदान की सुविधा। .उद्योग, सेवा और व्यापार-तीनों क्षेत्रों में आवेदन क...