नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब अपने इलेक्ट्रिक मिशन को और ऊंचाई देने जा रही है। कंपनी ने फ्लाइंग फ्ली स्क्रैम्बलर EV (Flying Flea Scrambler EV - FF.S6) को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है, जो 2026 के अंत तक भारतीय और इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च होगी। यह बाइक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea) का दूसरा मॉडल है, जिसे मिलान में चल रहे EICMA 2025 मोटर शो में पेश किया गया। यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड 650 से उठ गया पर्दा, क्लासिक स्टाइल में मिलेगी फुल पावर; जानिए कीमतWWII से प्रेरित, अब EV अवतार में फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea) नाम रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की एक ऐतिहासिक मोटरसाइकिल से लिया गया है, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के दौरान एयरड्रॉप किया जाता था...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.