हाथरस, नवम्बर 16 -- अब बिजली चोरी के मामले में पचास फीसदी छूट का मिलेगा लाभ -(A) अब बिजली चोरी के मामले में पचास फीसदी छूट का मिलेगा लाभ राजस्व निर्धारण के तहत विभाग करेगा मामले का निदान, मिलेगी राहत बिजली चोरों की बन रही सूची, राजस्व जमा करने की जाएगी अपील एक दिसंबर से तीन चरणों में ओटीएस की होगी शुरुआत हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले में बिजली चोरी के ग्राम को कम करने के लिए शहर से देहात तक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान इन लोगों के खिलाफ संबधित थानेां में बिजली चेारी के मामले दर्ज हुए। अभी तक इन लोगों ने राजस्व जमा नहीं किया है। अब निगम स्तर से राजस्व को बढ़ाने के लिए बिजली चोरी के मामले में भी राजस्व निर्धारण करने के लिए कहा गया है। इस दौरान यदि वह चोरी के मामले के राजस्व को जमा करते हैं तो उन्हें पचास फीसदी छूट का लाभ मिलेगा। विभा...