वॉशिंगटन, जून 17 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन भी हैं। वह और उनका परिवार सोशल मीडिया कंपनी ट्रुथ से लेकर रियल एस्टेट कंपनी तक का संचालन करता है। अब डोनाल्ड ट्रंप फैमिली के नाम एक और बिजनेस जुड़ने वाला है और वह है मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस कंपनी का नाम ट्रंप मोबाइल होगा। यह कंपनी कॉलिंग सर्विस मुहैया कराएगी और मोबाइल फोन डिवाइसेज भी बेचेगी। कुछ महीनों में ही इस कंपनी के फोन लॉन्च हो जाएंगे। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के कारोबारी साम्राज्य का नया विस्तार होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप के इस नए वेंचर को लेकर अमेरिका में चिंता भी जताई जा रही है। इसकी वजह यह है कि राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका और फिर एक का...