संभल, मार्च 20 -- जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्स बाल टीबी रोगियों की पहचान करेंगी। स्टाफ नर्स को बाल रोगी में टीबी की पहचान करने तथा उपचार में सहयोग के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को सीएमओ दफ्तर परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि बच्चों में क्षय रोग (टीबी) की पहचान करना बड़ों की तुलना में चुनौतीपूर्ण होता है। स्टाफ नर्स को विशेष सर्तकता बरतनी होगी। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। स्टाफ नर्सें अस्पताल में आने वाले बच्चों में टीबी के संभावित लक्षणों की पहचान कर उन्हें जांच के लिए प्रेरित करेंगी, जिससे समय पर उपचार शुरू किया जा सके। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर लखनऊ से आयी स्टेट नर्स मेंटर दिलशाद बानो ने टीबी के लक्षणों में लंबे समय तक खांसी रहना, वजन कम होना, ब...