गोंडा, जुलाई 5 -- गोण्डा, संवाददाता ।अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कमजोर परिवारों की बेटियों को इस योजना से जोड़ने के लिए इसे पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिससे गरीब परिवारों के लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिसके लिए सभी ब्लॉकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में योजना के बारे में जानकारी दें। जिससे शासन की मंशा साकार हो सके। वहीं लाभ पाने वाले युगल की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ी को रोकने के साथ इसका गरीब परिवारों को लाभ मिले, इसके लिए विशेष पहल की जा रही हैं। योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे योजना कोप्रभावी, सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस योज...