बरेली, सितम्बर 19 -- अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग की खबर जब सीएम योगी तक पहुंची तो उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट पड़ी। शुक्रवार को पुलिस ने दो शूटरों को एनकांटर करके गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक के पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद बदमाश लंगड़ाने लगा और दोबारा यूपी नहीं आने की बात कहने लगा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बदमाश लंगाड़ते हुए चल रहा है। वह हाथ जोड़कर एक ही बात कह रहा है कि अब बाबा के यूपी कभी नहीं आएंगे सर। बाबा जी की पुलिस के आगे कभी नहीं आएंगे सर। बतादें कि शुक्रवार की शाम को बरेली जिले के शाही में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिर...