ढाका, मई 18 -- भारत के पूर्वी पड़ोसी बांग्लादेश में तुर्की की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। तुर्की यहां पाकिस्तान जैसी रणनीति अपनाने की कोशिश में है। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद 'सल्तनत-ए-बांग्ला' नाम से एक कथित तुर्की समर्थित इस्लामी समूह राजधानी ढाका में देखा गया है। इस समूह ने एक विवादास्पद नक्शा जारी किया है। इस नक्शे में तथाकथित "ग्रेटर बांग्लादेश" दिखाया गया है, जिसमें म्यांमार के अराकान राज्य के साथ-साथ भारत के बिहार, झारखंड, ओडिशा और समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र को शामिल किया गया है।छात्रों को बनाया जा रहा है निशाना इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, कथित तुर्की एनजीओ समर्थित 'सल्तनत-ए-बांग्ला' नामक इस इस्लामी समूह ने ढाका में विश्वविद्यालय परिसरों और युवाओं व छात्रों के बीच लोकप्रिय स्थानों पर यह नक्शा प्रदर्शित किया। यह नक्...