मुरादाबाद, अगस्त 18 -- पंचायत चुनाव नजदीक आने के साथ ग्राम सभा को मिले सरकारी धन के उपयोग पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ऐसे ही मामले में अब डिलारी ब्लॉक के बहेड़ी ब्रह्मनान के प्रधान की जांच के आदेश जारी हुए हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस कार्य के लिए जिला पूर्ति अधिकारी और एई डीआरडीए को नामित किया है। गांव के विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने सरकारी धन के प्रयोग में मनमानी और योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में मानकों की अनदेखी की बात कही है। डीएम ने सप्ताह भीतर मामले की जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...