उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। जालौन में अब बहुउद्देशीय सहकारी समितियों से सिर्फ उन्हीं किसानों को खाद मिलेगी जो वहां के सदस्य हैं। शेष किसानों को अन्य समितियों एवं प्राइवेट दुकानों से इसकी खरीद करनी पड़ेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में रबी की बुवाई के मद्देनजर लगातार खाद का वितरण कराया जा रहा है। सहकारिता विभाग ने सुचारू रूप से व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि केवल उन्हें किसानों को उर्वरक प्रदान किया जाए जो संबंधित समिति के सदस्य हैं। इसके अलावा नए सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया जाए। सदस्यों के अलावा जो किसान खाद लेना चाहते हैं वह प्राइवेट एवं अन्य सहकारी समितियां से खाद की खरीद कर सकते हैं। जिले भर में ज्यादा से ज्यादा किसानों को सहकारी समितियों से जोड़ने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चल रहा है। इसको सफल ब...