हरदोई, अक्टूबर 29 -- हरदोई। यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने की दिशा में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपनी सेवाओं को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब यात्री रेलवे की तर्ज पर बस में बैठने से पहले ही अपनी मनचाही सीट बुक कर सकेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश बसों को पूरी तरह ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ा जा चुका है। शेष बसों को भी चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जा रहा है। यात्री अब यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक मोबाइल एप यूपीएसआरटीसी और यूपी राही के माध्यम से सीट आरक्षित करने के साथ-साथ बस की लाइव लोकेशन भी देख सकेंगे। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बस के आने-जाने को लेकर होने वाली अनिश्चितता और प्रतीक्षा की परेशानी से राहत मिलेगी। ऐप के माध्यम से यात्री किराया, रूट, अनुमानित समय, और उपलब्...