मेरठ, अक्टूबर 18 -- बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की रैली और उसके बाद गुरुवार को हुई लखनऊ में हुई बैठक से पार्टी नेता उत्साहित हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार मायावती ने पुराने लोगों की वापसी को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद बसपा नेताओं ने पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क शुरू कर दिया है। उम्मीद है बहुत जल्द कुछ पुराने नेताओं की वापसी होगी। गत दिनों राजधानी लखनऊ में बसपा की बड़ी रैली हुई थी। बसपा नेताओं के अनुसार पिछले कई वर्षों के मुकाबले यह बड़ी रैली थी। इसके बाद पार्टी नेताओं की गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ की रैली को लेकर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही मंडल और जिले के पदाधिकारियों से कहा कि रैली की सफलता के लिए सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ताओं को बधाई दी जाए। धन...