मेरठ, अप्रैल 9 -- ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने कहा है कि क्रांतिकारियों, बलिदानियों को उनका हक मिलेगा। पूर्व की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में क्रांतिकारियों, बलिदानियों को विशेष महत्व दिया जा रहा। उन्होंने सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया। मंगलवार को भाजपा मेरठ दक्षिण विधानसभा की ओर से रंगोली मंडप में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित हुआ। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने भाजपा के वरिष्ठ जनसंघ कालीन कार्यकर्ता ज्वाला प्रसाद से कार्यक्रम की अध्यक्षता कराई। मुख्य वक्ता ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेंद्र तोमर रहे। प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा 2017 से पहले और बाद के उत्तर प्रदेश में काफी अंतर आया है। उन्होंने बताय...