रामपुर, जून 8 -- एक बार फिर से क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी से दहशत का माहौल गहराता जा रहा है। ताजा मामला बब्बरपुरी गांव का है। जहां शनिवार तड़के तेंदुआ अब्दुल मन्नान के पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया। इससे पहले बीते शुक्रवार को तेंदुए ने रहमतगंज के जंगल में एक गोवंशीय पशु का शिकार किया था। लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग गांवों में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुआ कब कहां नजर आ जाए कोई नहीं जानता। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। जांच में वन विभाग की टीम ने तेंदुए के पदचिन्हों के मिलने की पुष्टि की है। वन विभाग के सेक्शन अधिकारी शील कुमार ने बताया कि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्दी ही क्षेत्र में पिंजरा लगाकर उसे पकड़न...