हाथरस, जून 25 -- कई माह से बकाया जमा न करने पर काटी गई बिजली बकाया वसूलने के लिए अन्य जिलों की आ रही टीमें बकायेदारों की जारी होगी आरसी, विभाग का चार सौ करोड़ रुपये का बकाया हाथरस। जिले में जिन उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का बकया चल रहा है। उनकी विभाग के स्तर से बिजली भी काट दी गई। अब उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होगी। बकाया को वसूलने के लिए अन्य जिलों की टीमें आ रही हैं। साथ ही बकायेदारों की तहसील स्तर से आरसी जारी की जाएगी। बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभेक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग का जिले के तीस हजार लोगों पर चार सौ करोड़ रुपये के करीब बकाया चल रहा है। नोटिस जारी करने के बाद भी बकाया नहीं आया। उसके बाद विभाग ने बिजली कनेक्शन काट दिया। मीटर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद विभाग को...