बागपत, सितम्बर 9 -- सहकारिता विभाग ने किसानों को बिना किसी परेशानी के समय पर खाद (उर्वरक) उपलब्ध कराने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था को लेकर सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त एवं निबंधक श्रीकांत गोस्वामी ने बागपत समेत सभी जिलों के अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। इसके अनुसार खाद की आपूर्ति बी-पैक्स (बहुउद्देशीय सहकारी समिति) के माध्यम से की जाएगी। इतना ही नहीं बटाईदार किसानों को भी बी-पैक्स से खाद मिलेगा, लेकिन इसके लिए बटाईदार को किसान से सहमति पत्र लेना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि समितियों के केंद्रों पर किसानों को पंक्ति में खड़ा होने पर धूप और वर्ष से बचाव के लिए शेड और टेंट लगाए जाएं। पंक्ति में खड़े किसानों को बुलाने के लिए माइक या (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) का इस्तेमाल किया जाए। फिंगर प्रिंट व स्कैन...