झांसी, दिसम्बर 6 -- लिटिल सीईओ आफ झांसी का पहली बार आयोजन हो रहा है। इसके जरिए आगामी दिसम्बर आखिरी तक आइडिया लिए जाएंगे। फिर शॉर्ट लिस्ट करते हुए प्रजेटेशन के लिए जनवरी में बुलाया जाएगा। चुनिंदा पुरुस्कृत भी होंग। योगी सरकार के स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने की पॉलिसी के तहत झांसी स्मार्ट सिटी का राइज इनक्यूबेशन सेंटर कई अभिनव पहल कर रहा है। इसी के अंतर्गत यह अनोखा कार्यक्रम लिटिल सीईओ ऑफ झांसी पहल की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडियाज लिए जा रहे हैं। स्कूलों बच्चों के साथ बूट कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता से जुड़े आइडियाज को विकसित करना है। यह कार्यक्रम स्कूली विद्यार्थियों को अपने इनोवेटिव वि...