मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित गर्भवती मां से जन्मे नवजात शिशु में हेपेटाइटिस वायरस का संक्रमण नहीं होगा। इसकी रोकथाम के लिए मेडिकल कॉलेज के हेपेटाइटिस विभाग को वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। 24 घंटे के अंदर नवजात शिशु को देने से हेपेटाइटिस वायरस का संक्रमण खत्म हो जाएगा। अस्पताल में प्रसव करने वाली हेपेटाइटिस ग्रस्त गर्भवती महिलाओं की सूची हेपेटाइटिस के मेडिकल सेंटर को भेज दी गई है। हेपेटाइटिस सेंटर के नोडल प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शिशु को हेपेटाइटिस बी इम्युनोग्लोबुलिन (एचबीआइजी) का टीका निशुल्क लगेगा। शिशु को हेपेटाइटिस बी का टीका भी लगाया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में पैदा होने वाले शिशुओं के लिए ये दोनों टीके निशुल्क हैं। ----------------- यह टीका सक्रिय एंटीबाडी होता है। यह तत्काल वायरस क...