महाराजगंज, जुलाई 30 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही बचपन में ही कॅरियर की जानकारी मिल जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के पीएम श्री से आच्छादित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों में कॅरियर कार्नर स्थापित किए जाएंगे। इसमें करियर गाइडेंस एंड काउंसिलिंग फार गर्ल्स कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को रोजगार के अवसर, तैयारी और सफल होने के लिए मार्गदर्शन (काउंसिलिंग) किया जाएगा। इससे बच्चों को अपना लक्ष्य चुनकर आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सकेगी। कॅरियर कार्यक्रम के लिए एक कक्षा में कॅरियर कार्नर बनाया जाएगा। इसमें प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक या शिक्षिका को नोडल बनाकर इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। कॅरियर कार्यक्रम को जीवंत बनाने के लिए कक्ष को विभिन्न रंगों से सजाया जाएगा। कॅरियर कक्ष में प्रोजेक्टर, कंप्यूट...