कटिहार, दिसम्बर 2 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को पूरी तरह पारदर्शी और आधुनिक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई फेस हाजिरी व्यवस्था अब कटिहार जिले में तेजी से जमीन पकड़ रही है। जिले के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक करीब 6 लाख छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अब टैबलेट के माध्यम से स्वचालित रूप से चेहरे की पहचान कर दर्ज की जाएगी। इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी ताज़ा निर्देशों के बाद जिले में सभी विद्यालय प्रधानों और प्रत्येक विद्यालय से एक-एक नोडल शिक्षक को ऑनलाइन प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू कर दिया जायेगा। तकनीकी कार्यान्वयन की जिम्मेदारी एजेन्सी को दी गई है, जिसकी टीम दो दिनों तक कटिहार जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों को निर्धारित समयानुसार डिजिटल प्...