नई दिल्ली, मई 17 -- टेस्ट क्रिकेट का क्रेज इस समय कम हो रहा है। हर कोई इस फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहा है। यही कारण है कि आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की प्राइज मनी को दोगुना से ज्यादा कर दिया है। इस बीच एक क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट मैचों के दौरान बच्चों की एंट्री को फ्री कर दिया है। ये कदम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उठाया है। सीडब्ल्यूआई ने कहा है कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में बच्चों की एंट्री फ्री रहेगी। अगले महीने से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला देखने के लिए कैरेबियाई देशों के बच्चों को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स...