नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- सोशल मीडिया के बढ़ते बुरे असर को देखते हुए मलेशिया बड़ा कदम उठाने जा रहा है। खासकर बच्चों और किशोरों की मेंटल हेल्थ, ऑनलाइन सेफ्टी और डिजिटल एब्यूज को लेकर लगातार बढ़ती चिंताओं के बीच सरकार ने फैसला किया है कि नाबालिगों की सोशल मीडिया तक पहुंच पर अब सीधे बैन लगाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का असर ना सिर्फ बच्चों की आदतों और व्यवहार पर पड़ता है, बल्कि यह उन्हें मानसिक तनाव, साइबरबुलीइंग और ऑनलाइन एब्यूज के खतरे में भी डालता है। कई स्टडीज बताती हैं कि कम उम्र में बच्चे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा प्रेशर और एब्यूज का सामना करते हैं- चाहे वह फेक आइडेंटिटी, अनचाहे मेसेज या सोशल वैलिडेशन के नाम पर मानसिक दबाव हो। यह भी पढ़ें- iQOO यूजर्स के लिए खुशखबरी! जानें आपको कब मिलेगा OriginOS 6 अपडेटअब ब...