चतरा, सितम्बर 2 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी समेत सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों के जन्म के बाद 24 घंटे के भीतर जन्म प्रमाणपत्र मिलेगा। उक्त आशय की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुमित कुमार जायसवाल दी। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर इस दिशा में कार्य करने का दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम में संशोधन किया है, जिसके अनुसार अब अस्पतालों को बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल से छुट्टी देने से पहले ही जन्म प्रमाण पत्र जारी करना होगा। ताकि इस प्रक्रिया में सुगमता लाई जा सके और लोगों को प्रमाण पत्र के लिए लंबी प्रक्रिया से न गुज़रना पड़े। अस्पताल अब स्वयं ही बच्चे के जन्म का पं...