बांदा, दिसम्बर 3 -- बांदा। खनिज विभाग ने शतप्रतिशत वाहनों पर वीटीएस (व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम) लगाने के लिए सख्ती कर दी है। अब बिना वीटीएस के वाहनों पर ई रवन्ना जनरेट नहीं होगा। जिले में एक हजार वीटीएस सिस्टम भेजे गए हैं। मार्क साफ्ट कंपनी को इसे लगाने का ठेका मिला है। इससे सहूलियत होगी। खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को खनन विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया है। इससे राजस्व चोरी पर रोक लगेगी। साथ ही वाहनों की निगरानी भी की जा सकेगी। जनपद में दो हजारा से ज्यादा भारी वाहन आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत हैं। तीन से चार हजार वाहन यहां से रोजाना गुजरते हैं। इन वाहनों में गिट्टी, मोरम, बालू आदि परिवहन किया जाता है। जिले में अभी तक 120 वाहनों का पंजीकरण हो गया है। वर्तमान में विभाग ने बिना वीटीएस लगाए वाहनों पर ऑनलाइन रवन्ना जारी करना बंद कर दिया ...