हाथरस, अगस्त 20 -- अब बकाया वसूली के लिए फीडर बार खुद दौड़ेंगे बिजली अधिकारी -(A) अब बकाया वसूली के लिए फीडर बार खुद दौड़ेंगे बिजली अधिकारी ओटीएस में पजीकरण कराने के बाद दस हजार बकायेदारों ने नहीं जमा किया बकाया एसई से लेकर जेई तक वसूली का तय किया गया लक्ष्य 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को दी जाती है बिजली हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। अब बकाया को वसूलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी खुद फीडर वार दौँड़ेंगे। ओटीएस में पंजीकरण कराने के बाद करीब दस हजार बकायेदारों ने बिल जमा नहीं किया है। एसई से लेकर जेई तक को बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया। आला अधिकारी खुद मॉनिटिरंग कर रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग ने बकाया को वसूलने व उपभोक्ताओं को राहत दे...