नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में हमास के चंगुल से छुड़ाए गए बंधकों से मुलाकात की और कहा कि वह अब बंधक नहीं बल्कि हीरो बन गए हैं। ट्रंप के आमंत्रण पर इजरायल का एक प्रतिनिधिमंडल वाइट हाउस पहुंचा था जिनमें 26 लोग वे थे जो कि हमास के पास बंधक रह चुके हैं। अक्टूबर में अमेरिका के दखल के बाद मुक्त किए गए 20 बंधकों में से भी 17 लोग इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, आप लोग अब बंधक नहीं हैं बल्कि हीरो हैं। बता दें कि इजरायली सेना के एक सिपाही मातन ऐंग्रेस्ट को भी हमास ने बंधक बना लिया था। वह भी ट्रंप से मिलने वाइट हाउस गए थे। मातन ने बताया था कि हमास के लड़ाके उन्हें इतना पीटते थे कि कई बार वह बेहोश हो जाते थे। मातन ने बताया कि हमास के चंगुल में उनका जीवन नरक की तरह हो गया था। ट्रंप ने कहा, ...