कोलकाता, जुलाई 11 -- पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की योजना बनाई है। बिहार में मतदाता सूची संशोधन के बाद अब पश्चिम बंगाल सहित असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी जैसे राज्यों में भी इस प्रक्रिया को लागू करने की तैयारी है। हालांकि, इस कदम की टाइमिंग और प्रक्रिया को लेकर विपक्षी दलों और विशेषज्ञों ने कई सवाल उठाए हैं, जिससे चुनाव आयोग की मंशा पर विवाद छिड़ गया है।बिहार के बाद बंगाल में वोटर लिस्ट रिवीजन चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन का काम शुरू किया, जिसका उद्देश्य फर्जी और गैर-नागरिक मतदाताओं को सूची से हटाना है। इस प्रक्रिया के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं की पुष्टि की जा रही है। बिहार में इस अभियान को लेकर विपक्षी दलों ने तीखा विरोध जताया...