सियोल, जुलाई 14 -- एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट के बाद दूसरी एयरलाइंस भी सतर्क हो गई हैं। एतिहाद समेत विभिन्न एयरलाइंस ने अपने पायलटों को खास आदेश दिया है। इसमें सभी से कहा गया है कि फ्यूल स्विच को लेकर खास सावधानी बरती जाए। एतिहाद ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट आने के दिन, 12 जुलाई को ही एक बुलेटिन जारी किया। इसमें पायलटों से फ्यूल कंट्रोल स्विच या उनके आस-पास के किसी अन्य स्विच/कंट्रोल को ऑपरेट करते समय सतर्क रहने के लिए कहा गया। बता दें कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जांच रिपोर्ट में फ्यूल स्विच में गड़बड़ी को वजह बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फ्यूच स्विच को कुछ सेकंड्स के भीतर रन से कटऑफ मोड में डाल दिया गया था। सावधानी के तहत उठा रहे कदमएतिहाद एयरलाइंस ने न सिर्फ पायलट्स को फ्यूल स्विच को लेकर स...