प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए रेलवे ने एक खास पहल शुरू की है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जोन के सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगीं यात्रियों की बेंचों को अब सेना के रंगों में रंगा जाएगा। आगरा मंडल ने इस पहल की शुरुआत करते हुए ईदगाह, आगरा फोर्ट, राजा की मंडी और झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर एक-एक बेंच को सैन्य रंगों से सजाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...