नई दिल्ली, जून 16 -- कई बार हम किसी जरूरी काम में इतने बिजी होते हैं कि फोन की रिंगटोन सुनाई देने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं कर पाते। परेशानी तब और बढ़ जाती है जब मिस कॉल आपके बॉस, पार्टनर या किसी और जरूरी इंसान की होती है। ऐसे में एक छोटा-सा स्मार्टफोन फीचर आपकी बड़ी मदद कर सकता है, जिससे आपका फोन खुद बोलकर बताएगा कि कौन कॉल कर रहा है। खास फीचर का नाम है Announce Phone Calls, जिसे आप Truecaller ऐप की मदद से आसानी से इनेबल कर सकते हैं। एक बार यह फीचर ऑन कर दिया जाए तो रिंगटोन बजने की जगह फोन आपको कॉलर का नाम या नंबर बोलकर अलर्ट करेगा। इस तरह आसानी से बिना फोन की स्क्रीन देखे आपको पता लग जाएगा कि किसका कॉल आ रहा है और कहीं कॉल जरूरी तो नहीं। यह भी पढ़ें- E-Passport के लिए ना एजेंट, ना भागदौड़! बस 5 स्टेप्स और पासपोर्ट आपके हाथ मेंकैसे ऑन करे...