नई दिल्ली, जून 26 -- हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को उनकी एक्टिंग और आवाज के लिए लोग खूब पसंद करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से लोग अमिताभ बच्चन के पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में उन्हें साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल हो रही उनकी आवाज को लेकर ट्रोल कर रहे थे। दरअसल, जब आप किसी को फोन करते थे तब अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर फ्रॉड के खिलाफ एक मैसेज सुनाई पड़ता है। हालांकि, आज यानी 26 जून से आपको ये आवाज नहीं सुनाई देगी। सरकार ने ये जागरुकता अभियान खत्म कर दिया है।अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने ये जागरुकता अभियान आज से खत्म कर दिया और अब फोन करने पर अमिताभ बच्चन की आवाज लोगों को नहीं सुनाई देगी। अमिताभ बच्चन की आवाज में प्री-रिकॉर्डेड मैसेज के जरिए देश के लोगों को जागरुक किया जाता था कि...