नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- टोयोटा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने यह फैसला हाल ही में लागू हुए GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद किया है। बता दें कि इस ऐलान के बाद कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की कीमतें 3.49 लाख रुपये तक घटा दी है। इस कदम से फॉर्च्यूनर प्रीमियम एसयूवी खरीदने का सपना देखने वाले लोगों के लिए यह बड़ा अवसर भी है। टोयोटा का मानना है कि इस बदलाव से ग्राहकों को बेहतर वैल्यू मिलेगी और सेगमेंट में इसकी पकड़ और मजबूत होगी। आइए जानते हैं टोयोटा फॉर्च्यूनर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।दमदार है एसयूवी का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 186bhp की अधिक...